पशुपालकों के परिश्रम से विश्व में दुग्ध उत्पादन के लिए मिला पहला दर्जा:संचित सिंह

-रिसिया के बंगलाचक में हुआ पशु मेले का उद्घाटन
-दिखी ग्रामीण संस्कृति की झलक, क्षेत्रीय पशु पालक उत्साहित


बहराइच। पशुपालकों के परिश्रम से विश्व में दुग्ध उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है। साथ ही देश में उत्तर प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर है। सरकार की सरल नीति का इसमें अहम योगदान है। यह बातें अवध प्रांत किसान मोर्चा अध्यक्ष संचित सिंह ने कही।
        जिले के विकास खंड रिसिया अंतर्गत बंगलाचक चौराहे के समीप आदर्श पशु बाजार का उद्घाटन भाजपा नेता संचित सिंह , युवा भाजपा नेता करणवीर सिंह, निवर्तमान चेयरमैन राजेश निगम ने किया। इस दौरान ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखी और क्षेत्रीय पशु पालकों और किसानों में उत्साह की लहर रही।  कार्यक्रम का संचालन किसान पीजी कॉलेज के अजय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में पशुपालकों को संबोधित करते हुए करणवीर सिंह ने कहा कि सरकार की सरल नीति किसानों व पशुपालकों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। उनके उत्पादन का बेहतर मूल्य और पशु पालकों के लिए सही योजना काफी योगदान दे रही है। कार्यक्रम को राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह, केडीसी के सचिव मेजर एस पी सिंह ,जिला पंचायत सदस्य राजू निगम, ब्लॉक प्रमुख मो.शफीक रविशंकर जी गुरु भाई ने भी संबोधित किया। पशु बाजार के उद्घाटन मौके पर 18 पशुओं की बिक्री हुई। जिसमें सबसे ऊंचे दाम  एक लाख इक्कीस हजार रुपये पर एक पड़िया भैंस मकोलिया निवासी पशु पालक शमीम ने बिक्री की । पशु बाजार में जनपद के विभिन्न स्थानों के साथ साथ गैर जनपद के भी पशु व्यापारियों का आगमन हुआ। इस दौरान आदर्श पशु बाजार के संयोजक सूबेदार सिंह, संजीव सिंह, श्रवण मित्तल,पुंज सिंह, हामिद रजा, अम्बुज अवस्थी, आशीष अग्रहरि,जुबेर खां,खुशनूद अहमद,अमर सिंह,विनोद सिंह,जिलेदार सिंह,आशीष सिंह,ओमवीर सिंह सहित पशुपालक अनिल यादव, कोयली, शमीम खां, सूरत यादव, दोस्त मोहम्मद, संजय पाल सहित तमाम पशु व्यापारी, किसान और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

बहराईच ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने