राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी दौरे के दौरान बुधवार को केंद्रीय कारागार निरीक्षण किया। यहां स्थापित शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कीं। वहींं पर लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति स्तम्भ के बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली।
राज्यपाल ने आशक्त और वृद्ध कैदियों के बारे में पूछा कि यदि उन्हें जेल से बाहर किसी कारण ले जाना हो तो बैरक से जेल के मुख्य द्वार तक कैसे लाया जाता है। जेल अधीक्षक के पैदल ले जाने पर उन्होंने कहा कि जेल में दो ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाए। इसका खर्च राजभवन के बजट से किया जाए। जेल में स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों को केले और गुड़ आदि खिलाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know