*प्रेस नोट*
*दिनांक 12.01.2021 को ट्रक रुकवाकर जबरदस्ती वसूली करने वाले तीन अभियुक्तगण को वृन्दावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया*-
दिनांक 13.01.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व थाना प्रभारी वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 12.01.2021 को ट्रक रुकवाकर जबरदस्ती वसूली करने वाले तीन अभियुक्तगण 1. अर्जुन सिंह पुत्र निवास सिंह नि0 गणेश वाटिका कालौनी रांची बांगर थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा मूल निवासी बघौना थाना सिसौन जिला सिवान बिहार उम्र करीब 22 वर्ष 2. विशाल उपाध्याय पुत्र मुरारीलाल नि0 कोयला अलीपुर थाना रिफाईनरी मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष 3. मोहन पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 अजय बिहार कालौनी राँची बांगर थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर यमुना पुल वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया । दिनांक 12.01.2021 को नन्दनवन कट वृन्दावन के पास ईको गाडी UP 80 9044 सवार चार – पाँच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ट्रक सं0 RJ 05 G 1965 को जबरदस्ती रुकवाकर पैसे माँगे गये पैसै ना देने पर ट्रक मालिक भुवनेश सिंह पुत्र दाऊदयाल नि0 ग्राम + पो0 पचावर थाना महावन जिला मथुरा व कन्डक्टर नेत्रपाल पुत्र हरप्रसाद नि0 ग्राम + पोस्ट पचावर थाना महावन मथुरा के साथ मारपीट की गयी । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री भुवनेश सिंह ने थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 41/2021 धारा 147/148/384/341/323 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । गिरफ्तारशुदा तीनो अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*-
1. अर्जुन सिंह पुत्र निवास सिंह नि0 गणेश वाटिका कालौनी रांची बांगर थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा मूल निवासी बघौना थाना सिसौन जिला सिवान बिहार
2. विशाल उपाध्याय पुत्र मुरारीलाल नि0 कोयला अलीपुर थाना रिफाईनरी मथुरा
3. मोहन पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 अजय बिहार कालौनी राँची बांगर थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
*बरामदगी विवरणः*-
अभि0 विशाल से बादामी रंग का पर्स, एक आधार कार्ड नं0 946545266414, 312/- रुपये, एक पैन कार्ड नं0 AIAPU3365N, एक डेबिट कार्ड ओरियंटल बैंक आफ कामर्स नं0 6070855016791716, एक नीला रंग का मोबाइल ओप्पो कम्पनी टूटा हुआ ।
अभि0 अर्जुनः- से एक मोबाइल वीवो कम्पनी रंग नीला व काला, एक वालेट पर्स, फिनो पेमेंट बैंक व यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड ।
अभि0 मोहन- से एक काले रंग का पर्स, 20/- रुपये, एक आधार कार्ड, मोटोरोला का मोबाइल रंग सफेद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
2. उ0नि0 श्री राजवीर सिंह चौकी प्रभारी केशवधाम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
3. प्रशि0उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
4.का0 750 अमित कुमार व का0 730 रामसुन्दर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने