बर्ड फ्लू को लेकर जनपद औरैया में हाई अलर्ट। 
औरैया // कानपुर नगर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है पशु चिकित्सा विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित कर दी है साथ ही विभाग पूरी तरह से तैयार है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ओर से सभी पशु चिकित्सकों को पत्र जारी कर तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं रैपिड रिस्पांस टीम का मुख्य काम बर्ड फ्लू का संदेह होने पर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसके निदान की दिशा में काम करना होगा उधर मामले की गंभीरता के मद्देनजर जिला पशु चिकित्सालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है जिसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीवीओ डॉ. मोहर सिंह को सौंपी गई है कंट्रोल रूम के लिए 8218226352 नंबर भी जारी कर दिया गया है डिप्टी सीवीओ डॉ. मोहर सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित पोल्ट्री फार्म पर मौजूद मुर्गियों का समय समय पर सीरम भेजकर जांच कराई जा रही है टीमें पूरी सतर्कता बरत रहीं हैं वहीं वन विभाग, डीपीआरओ समेत अन्य विभागों को भी बर्ड फ्लू से निपटने में सहयोग करने के लिए सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक भी प्रस्तावित है हर स्थिति से निपटने को तैयार जनपद में कुल 18 पोल्ट्री फार्म संचालित हैं सभी जगह सीरम की जांच लगातार कराई जा रही है जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर खुलीं मुर्गी की दुकानों पर नियमों की अनदेखी कर हो रही मांस की बिक्री पर पुलिस को रोक लगानी होती है वहीं यदि कोई भी पक्षी मरता है तो इसकी रिपोर्ट वन विभाग के माध्यम से उनके विभाग को मिलने पर तत्काल जांच कराई जाएगी फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयार है औरैया में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मरीज नहीं आया हैं हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर रखी है लोगों को स्वयं भी सावधानी बरतने की जरूरत है। कच्चा मांस व अंडा खाना हानिकारक हो सकता है। इससे बचने की जरूरत है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
       औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने