पुलिस के साथ अभी खाली : रविवार को कोठी थाना क्षेत्र निवासी युवती का शव जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में खेत में मिला था। इस मामले में जैदपुर पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या और दुराचार का मुकदमा लिखा था। इस घटना को लेकर सोमवार को आईजी फैजाबाद जोन डा. संदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस आकर परिजनों से मुलाकात की। आईजी ने कहा कि दुराचार की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही होगी।सपा प्रतिनिधिमण्डल व सांसद पुनिया पहुंचे : दलित बालिका की दुराचार और हत्या के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पीएल पुनिया पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उधर, सपा नेता व पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमण्डल ने पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान श्री गोप ने कहा कि दुखद घटना है। उत्तर प्रदेश सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है, आए दिन घटनाएं हो रही। कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलाए। पीड़ित परिवार को पचास लाख की मदद देने के साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए।
बाराबंकी में दलित युवती की हत्या का रहस्य बरकरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अधिकारियों की नजर है। सोमवार को घटना को लेकर आईजी अयोध्या जोन मौके पर पहुंचे। वहीं सपा के पूर्व मंत्री के साथ प्रतिनिधिमण्डल व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद पीएल पुनिया ने भी परिजनों से मुलाकात कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के साथ परिजनों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know