*अयोध्या।*
          जनपद में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे घटौली गांव में गुरुवार सुबह एक दर्जन से अधिक पक्षियों की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । वर्ल्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर ग्रामीण पूरी तरह से भयभीत हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा वन एवं पशुपालन विभाग सहित एसडीएम मिल्कीपुर को सूचना दी गई । खबर लिखे जाने तक  वन विभाग  की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी ।
       जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली ग्राम पंचायत अंतर्गत पूरे पाठक निवासी भोलानाथ पाठक के दरवाजे पर ही लगभग एक दर्जन  गौरैया पक्षी गुरुवार की सुबह मृत पड़े हुए मिले यह देख भोलानाथ पाठक दंग रह गए और देखते ही देखते समूचे भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये। और मौके पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई किसी ने पक्षियों की मौत का कारण भीषण ठंड बताया तो किसी ने वर्ल्ड फ्लू की आशंका व्यक्त की ग्रामीणों ने पक्षियों के भारी संख्या में मरने की जानकारी तहसील प्रशासन सहित वन एवं पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। भोलेनाथ ने मौके पर मृत मिले सभी गौरैया पक्षियों को एकत्र कर आबादी से थोड़ी दूर स्थित बाग में रखवा दिया है। फिलहाल भारी संख्या में पक्षियों की मरने की सूचना समूचे क्षेत्र में फैल चुकी है। जिसके चलते अफवाहों का बाजार भी पूरी तरह से गर्म हो गया है। -_----_अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने