अंबेडकर नगर- स्वामी विवेकानंद जी के 158 वें जन्म दिवस पर समाजवादी पार्ट उनके आदर्शों पर चलने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्ववान पर एक विशेष युवा घेरा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए गांव गांव गली गली प्रोग्राम आयोजित कर रही है कि कभी स्वामी जी ने कहा था भारत की प्रथम आवश्यता धर्म नही रोज़गार है।इसी कथन के सन्दर्भ में विधान सभा टाण्डा के पूर्व विधायक स्व अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम ने नौजवानों और किसानों के साथ रोज़गार,शिक्षा, स्वास्थ्य, क़ानून ब्यवस्था जैसे जनकल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा किया ।कार्यक्रम में वसीम खान, हरिकेश कन्नौजिया, मुलायम यादव, मोहम्मद आसिम ,जंग बहादुर चौरसिया, जलाल, जयप्रकाश सिंह, फतेहबहादुर यादव, पद्माकर यादव, रामप्रकाश यादव, सुनील मौर्य, दीपक पाठक, विवेक यादव, शोभाराम यादव, मेराज, अविनाश यादव, रूदल मौर्य, जितेंद्र यादव, दीपनारायण वर्मा, रामउजागिर यादव, भीम यादव, तुषार यादव, राजेश गुप्ता, बालचंद पाल, संदीप मौर्य, धीरेंद्र यादव, चंद्रभान यादव, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, कमल किशोर यादव, जयप्रकाश मौर्य, कन्हैया यादव, गौतम मौर्या,राजेन्द्र पाल तीर्थ पाल, सोनू पांडेय,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने