NCR News: नोएडा/ग्रेनो। जनपद में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए वन विभाग और पशु विभाग की 10 से अधिक टीमों ने मंगलवार को ओखला बर्ड सेंचुरी के एक किलोमीटर के क्षेत्र में सैंपल लिए। जांच के बाद ही पता चलेगा कि जिले में बर्ड फ्लू है या नहीं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि पहले जो 13 सैंपल बरेली की लैब भेजे गए थे, उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, पड़ोसी राज्यों से जिले में रहे पक्षियों को रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है। दिल्ली, हरियाणा राजस्थान की तरफ से पक्षियों को लाने वाले वाहनों की जांच की गई। वहीं, प्रशासन ने सूरजपुर पक्षी विहार को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है।जिला वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने ओखला पक्षी विहार संयुक्त निरीक्षण कर पक्षियोें के सैंपल लिए। उधर, चिकित्सकों की टीम ने भी पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने