गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अंबेडकरनगर 28 जनवरी 2021। जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज में स्थित गौ आश्रय स्थल (कान्हा) पहुंच कर औचक निरीक्षण किया गया। उक्त आश्रय स्थल पर मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी टांडा, लोक निर्माण विभाग एक्सईएन, बिजली विभाग के एक्सियन, पशु डॉक्टर राजेंद्र प्रताप वर्मा, अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद उपस्थित थे।मंडल आयुक्त द्वारा गौशाला पर कार्य कर रहे श्रमिकों, पशुओं के स्वास्थ्य, चेकअप, बीमार पशुओं, चारा, भूसा, साफ- सफाई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।इस दौरान उन्होंने पाया कि पशुओं को ठंड से बचाव हेतु वायु रोधी त्रिपाल भी लगाए गए थे ।साथ ही साथ पशुओं के लिए भूसा, चारा, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान गौशाला में जानवरों की रखरखाव व्यवस्था देखकर मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थल पर एक और तिन सेड लगवाया जाए ,जिससे बाहर से आए हुए पशुओं की अच्छे से देखभाल होता रहे ।इस दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित मातहतों को निर्देशित किया कि पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने