कपसेठी स्टेशन के निकट बहरी नाला क्षेत्र के धनापुर गांव के पास के लोगों के वहशीपन के कारण न केवल दर्जनभर मवेशियों की जान चली गई, बल्कि ट्रेन की संरक्षा भी प्रभावित हुई। खेतों में जा रहे छुट्टा पशुओं को लोगों ने घेरकर डंडे के बल पर ग्वालियर जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने धकेल दिया। सभी मवेशी ट्रेन से कटकर मर गये, जबकि इंजन में मांस के लोथड़े फंस जाने के कारण ट्रेन रोकनी पड़ी। करीब 6.25 से 6.50 बजे तक ट्रेन रुकी रही। हादसे के डर से यात्री सहम गये।

ट्रेन जब कपसेठी स्टेशन से आगे कंधिया रेलवे फाटक को पार कर रही थी, तभी धनापुर गांव के पास लोग अचानक लाठी-डंडा लेकर मवेशियों को घेरे हुए दिखे। ट्रेन के नजदीक आते ही सभी मवेशियों को ट्रैक पर धकेल दिया। ट्रेन करीब 500 मीटर तक आगे बढ़ गई। इंजन और पीछे की बोगी के पहिये में मांस के लोथड़े फंस गये। पायलट और रनिंग स्टाफ ने परसीपुर रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। इसके बाद रेलकर्मियों की मदद से पहिये साफ किये गये। ट्रेन रवाना होने के बाद ट्रैकमैन ने ट्रैक की जांच की। काफी दूरी तक मांस फैले होने से दुर्गंध के कारण आसपास के लोग परेशान हुए। कैंट निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि आरपीएफ के जरिये आरोपित लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने