अभिनंदन व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!

विधायक, भाजपा पदाधिकारियो, पुलिस व पत्रकारो को ग्राम भाऊपुरा मे ग्रामवासियो ने किया सम्मानित!

ईंटों (जालौन)-
ग्राम भाऊपुरा मे ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन का अभिनंदन व कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद निरंजन विशिष्ट अतिथि अमित द्विवेदी अग्निवेश चतुर्वेदी गजेंद्र राजपूत सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे! अध्यक्षता गौतम त्रिपाठी ने की! मुख्य अतिथि से 
कमला देवी विधवा महिला ने अपनी व्यथा सुनाई कि उन्हें आज तक किसी योजना का लाभ नही मिला है! विधायक माधौगढ से मदद की गुहार लगाई! मंच संचालक वरिष्ठ पत्रकार प्रिस द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 135 योजनाये गरीब तबके के लिये है! विधायक जी द्वारा रूरा बंगरा की सड़क का काम शुरू हो गया है! माधौगढ बंगरा की सड़क चौडीकरन की संस्तुति होना विकास का प्रतीक है! सिन्धु नदी पर पुल निर्माण प्रस्तावित है! यह सभी कार्य विकास के प्रतीक है! मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत ने कहा कि क्षेत्र को एसा विधायक मिलना सौभाग्य का विषय है! दिलीप आर्या ने अपने विचार रखे! मुख्य अतिथि विधायक श्री मूलचंद निरंजन ने कहा कि क्षेत्र की जनता जब भी जहाँ भी मुझे याद करेगी मैं सेवा में तत्पर मिलूगा! आज से वैक्सीन लगने का श्रीगनेश होना देश के लिए गर्व का विषय है! श्री राम मंदिर हेतु जन सहयोग लिया जायेगा ताकि हर व्यक्ति कह सके कि राम मंदिर हमारा है! मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोश से गरीबो के ईलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी! स्टीमेट बनवाकर लाये 80 अस्पताल इस योजना मे जुड़े हैं! कार्यक्रम अध्यक्ष गौतम त्रिपाठी ने कहा कि मोदी युग में भारत विश्वगुरु बनकर उभरा है! योग दिवस को 193 देशो ने मान्यता प्रदान की है! आयोजक श्री कान्त तिवारी ने समस्त ग्राम वासियों की ओर से धन्यवाद ग्यापित किया! इस मौके पर सन्त महात्मा, लवकुश त्रिपाठी श्री प्रकाश दीक्षित सुरेन्द्र दीक्षित योगेश त्रिपाठी प्रदीप दुबे   गिरीश तिवारी दम्मू दीक्षित विनय तिवारी चन्द्रेश त्रिपाठी श्री रमण तिवारी हुकुम सिंह लकी शर्मा झल्लू खान मन्सफ़ खान  राजकिशोर अशोक आशीष अतुल विवेक नरेन्द्र सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे! कार्यक्रम मे थानाध्यक्ष राजीव बैस सहित पुलिस फोर्स व कुठौद, ईंटों, गोहन, माधौगढ से आये हुए पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया! राम प्रकाश मिश्रा जय प्रकाश पांडे ने मुख्य अतिथि विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया!

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने