*ब्रेकिंग न्यूजः* *3.1.2020*
*लोनी नगरपालिका के सीमा विस्तार पर खुशी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक को किया गया सम्मानित, विधायक ने कहा नगर निगम बनने का रास्ता हुआ साफ, गांव बनेंगे स्मार्ट और हाईटेक*
*विकास विरोधी और लोनी को अपराधियों का गढ़ बनाने वाले कर रहे है राजनीतिक विरोध-नंदकिशोर गुर्जर*:
बारिश के बावजूद रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के गनोली आवास पर हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों और लोनी देहात के लोगों ने पहुंचकर नगरपालिका के सीमा विस्तार में ग्राम पंचायतों को शामिल किए जाने पर आभार जताया। इन दौरान लोगों द्वारा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मानित किए जाने पर आभार जताते हुए हुए कहा कि नगरपालिका के सीमा विस्तार से लोनी के नगर निगम बनने का रास्ता साफ हुआ है। भविष्य में हमारे गांव स्मार्ट एवं हाईटेक गांव होंगे।
विधायक में सभी संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी और आदरणीय जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी का धन्यवाद करता हूँ जिनके प्रयास से नगरपालिका का विस्तार संभव हो पाया है। इन कदम के साथ ही लोनी विधानसभा के नगर निगम बनने और लोनो के चहुमुंखी विकास मार्ग प्रशस्त हुआ है। सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा लोनी के विकास हेतु हरसंभव और शानदार प्रयास किये गए है लेकिन लोनी के विस्तार से नगर निगम बनने पर गांवों को मिलने वाले बजट में कई गुना की बढ़ोतरी होगी। हम लोनी को आदर्श विधानसभा बनाएंगे उस दिशा में लोनी का नगर निगम बनना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह लोनी की जनता की तपस्या और उनके द्वारा मुझे दिए गए आशीर्वाद की जीत है कि लोनी नगर निगम बनने की तरफ अग्रसित हुआ है। सीमा विस्तार और निगम बनने से सभी गांवों में मूलभूत सुविधा के साथ साथ जल निकासी, सड़क, शुद्ध पेयजल, मॉडल स्कूल, मॉडल पंचायत घर, जनसेवा केंद्र, डाकघर, बैंक, आदि सुविधा ग्रामीणों को गांव में ही प्राप्त होगी। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज बनाए जाएंगे। शहरों की तरह गांवों में चमचमाती सड़कें, जगमगाती स्ट्रीट लाइटें, ओपन जिम, घुमने के लिए पार्क, मॉडल स्कूल, लाइब्रेरी, शुद्ध पेयजल आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी।
*विकास विरोधी और लोनी को अपराधियों का गढ़ बनाने वाले कर रहे है राजनीतिक विरोध-नंदकिशोर गुर्जर*:
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व जनप्रतिनिधियों के विरोध की राजनीति पर बिना नाम लिए टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग वर्षों लोनी के विकास में बाधक रहें जिन्होंने लोनी को अपराध के गढ़ के रूप में स्थापित किया और क्षेत्रवासियों को नरक में ढकेलने का कार्य किया जिनके कारण लोनी से लोग पलायन करने लगे, आज उनका दर्द स्वाभाविक है क्योंकि माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में सभी अपराधियों और उगाही करने वाले लोगों के धंधे-पानी पर ताला लग चुका है। इसलिए यह खीझ बौखलाहट राजनीति और निजी स्वार्थ से प्रेरित है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। लोनी को नगर निगम बनाने की दिशा में हम पहला कदम हम बढ़ा चुके है। सभी को ओछी राजनीति से उठकर इसका समर्थन करना चाहिए।*
इस दौरान लोनी व्यापर मंडल, प्रवासी विकास मंच, व्यापार मंडल संगम विहार, राष्ट्रीय जाट एकता मंच, स्कूल एसोसिएशन, विभिन्न आरडब्लूए, राष्ट्रवादी ब्राहम्ण महासंघ, क्षत्रिय एकता समिति, महर्षि वाल्मीकि सेवा संघ, किसान यूनियन, लोनी यूथ ब्रिगेड, भाजपा, विहिप बजरंग दल आदि के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know