गुनौर -
*कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ गुनौर में प्रदर्शन किया*
*साथ ही केंद्र सरकार से पेट्रोल व डीजल के दामों को कम करने की मांग की गई।*
*सनी राजा गुनौर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के उपलक्ष में धरना प्रदर्शन*
गुनौर -वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं जिसके चलते अब पेट्रोल और डीजल 1 महंगा हो गया है। इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है। पहली बार ऐसा हुआ है दिन पर दिन डीजल और पेट्रोल की कीमत बड़ती जा रही है । कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की नाकामी बताई है। प्रदर्शन के दौरान केसरी अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट के काल में मजदूर वर्ग से लेकर हर वर्ग की हर संभव मदद की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की रेट में वृद्घि कर हर वर्ग के लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं संजय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जिससे आम लोगों के जीवन में महंगाई बढ़ रही है। आज के इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार से मांग की गई कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी लाएं ताकि लोगों को इस कोरोना काल के दौरान महंगाई का मार झेलना ना पड़े। अभी पूरी तरह से कोरोना कब खत्म नहीं हुआ है प्रदर्शन के दौरान जय नरेश द्विवेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुनौर मानवेंद्र सिंह शनी राजा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस गुनौर, जय नरेश द्विवेदी जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुनौर, रामनारायण संपरिया प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, संजय तिवारी, राम प्रताप सिंह राजा, केसरी अहिरवार, विष्णु सोनी, भगवत सिंह, बद्री पटेल, दिव्यांशु दहिया ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई, उमेश पांडे, देवीदीन पटेल, श्रीकांत तिवारी, करण रैकवार खलपुरा, पंचम सिंह यादव, सोनू खान गुनौर, अस्सु खान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know