NCR News:नोएडा। उत्तर प्रदेश के स्टांप, पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल मंगलवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही रजिस्ट्री नहीं होने पर उनसे सवाल किए। प्राधिकरण के अधिकारियों ने तकनीकी मामलों की वजह से फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं होने का हवाला दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी वह नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस दौरान उद्योग मंत्री सतीश महाना के भी उपस्थित रहने की संभावना है। हालांकि बैठक को लेकर किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।अधिकारियों ने राज्यमंत्री को बताया गया कि यहां बिल्डरों का काफी पैसा बकाया है। इस वजह से खरीदारों की रजिस्ट्री रुकी हुई है। उन्होंने तकनीकी वजह से रजिस्ट्री नहीं होने की बात कही। राज्य मंत्री ने इस मामले के हल का निर्देश दिया। रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डरों की ओर से स्टांप ड्यूटी में छूट की मांग की गई है। वहीं, प्राधिकरण की ओर से बकाए को लेकर चक्र वृद्धि ब्याज लगाने की वजह से बड़ा बकाया होने की बात बताई गई।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने