उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बासुपुर के मजरा शिवपुर में बने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते को होमगार्ड भानु प्रताप मिश्रा ने दबंगई के बल पर जबरन कब्जा कर लिया है।
एवं इंडिया मर्का हैंडपंप को घेरकर बंद कर दिया है। हैंडपंप पर पानी लेने व बंद रास्ते को खोलने के लिए कहने पर लोगों गाली गलौज देने के साथ मारने की धमकी दे रहा है।
रास्ते एवं हैण्डपम्प पर कब्जा होने से ग्रामीणों को काफी दुशवारियों का सामना करना पड़ रहा है।
तथा इसी ग्राम सभा के मजरा कलंदर जोत में कदीर, मुस्तकीम, बिस्मिल्लाह, आस मोहम्मद, शेर मोहम्मद, अलगू ने दबंगई के बल पर पहले से बने रास्ते व खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
बच्चाराम, तिलकराम, प्रभा, रीता, सीमा, आरती, श्याम गोपाल, विजय,जाहिद, निसार सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को देकर उक्त मामले की जांच कर अवैध रूप से किए गए कब्जे को खाली कराने तथा राजकीय हैंडपंप का प्रयोग सार्वजनिक कराए जाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know