बहराइच 10 जनवरी। राम मन्दिर निर्माण में जनसहभागिता हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मातृशक्ति शाखा द्वारा नगर क्षेत्र में निकाली गई जागरूकता पदयात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मंे पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल मौजूद रही।
मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मन्दिर निर्माण की घोषणा के उपरान्त प्रदेश सरकार मन्दिर के भव्य निर्माण हेतु सतत प्रयत्नशील है। उन्होने कहा कि आरएसएस द्वारा मन्दिर निर्माण में जनसहभागिता हेतु आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता प्रभात फेरी शुरू की गई है।
रविवार की सुबह साढ़े सात बजे नगर क्षेत्र के किसान डिग्री कालेज से शुरू प्रभात फेरी शेखदहीर तक निकाली गई। प्रभात फेरी में आरएसएस की मातृशक्ति शाखा की महिलाओं के साथ जिला संघ प्रचारक राहुल, नगर कार्यवाहक रमेश पाठक, भाजपा नेत्री अनीता जायसवाल, एकता जायसवाल, मंजू निगम, हेमा निगम, उर्मिला शुक्ला, रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रही।


बहराइच तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने