प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन के पास लाउदर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बन गया है। अब रेलवे की ओर से इस क्रॉसिंग को बंद करने के लिए दीवार बनाई जा रही है। इसके लिए 12 जनवरी को गड्ढे खोदकर काम भी शुरू कर दिया गया। वहीं, राजनीतिक दल व समाजिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना कि क्रॉसिंग बंद करने से राहगीरों को तीन किलोमीटर घूमकर निकलना पड़ेगा।
विकासशील हेला समाज सेवा समिति ने जताया विरोध
विकासशील हेला समाज सेवा समिति की ओर से रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के विरोध में जिलाधिकारी को पत्र भेज कर क्रॉसिंग बंद नहीं करने की मांग उठाई। प्रेम हेला व केशव प्रसाद का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए करीब तीन किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा। जबकि अभी महज 200 मीटर ही चलना पड़ता है। पत्र भेजने वालों में सुरेश कुमार, ननक चंद्र, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, सागर हेला आदि उपस्थित थे। गया प्रसाद, विष्णु कुमार, ओम प्रकाश हेला, सुंदरलाल, मनोज, प्रभु लाल, सावित्री, आशा, राजकुमार हेला आदि ने पत्र में हस्ताक्षर किए।
सपा अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा
उधर, समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जीतराज जितेंद्र हेला के नेतृत्व में कार्याकाताओं ने रेलमंत्री को डीआरएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। इसमें बताया कि क्रॉसिंग बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी होगी।
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने यह कहा
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक, यह नीतिगत मसला है। रेलवे की ओर से जहां भी ओवरब्रिज बनाया जाता है, वहां की रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know