*यौन शोषण के आरोपी सेवा निवृत्त कानूनगो के घर का आईजी ने निरीक्षण*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*सबूत इखट्टे किये जा रहे है आरोपित को उसके अपराध की कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी-आई जी बघेल झाँसी*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-नाबालिगो के यौन शोषण के आरोपित सेवा निवृत्त कानूनगो के घर पर बुधबार को झाँसी रेंज के आई जी सुभाष चन्द्र बघेल पहुँचे उन्होंने आरोपित के घर के अन्दर जाकर उस कमरें का निरीक्षण किया जिस कमरें के बैड पर आरोपित नाबालिगों के साथ कुकर्म कर उनके वीडियो बनाया करता था आई जी ने आरोपित के द्वारा किये गये जघन्य अपराध के लिये कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने का वादा इलाके के बाशिंदों के बीच किया। अपने कुकृत्यों के जरिये अपराध-दर-अपराध को अंजाम तक पहचाने के बाद जेल में बन्द आरोपित राम बिहारी राठौर को पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सबूत इखट्टा कर रही है पहले आरोपित के घर एएसपी अबधेश कुमार पहुचे फिर एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने आरोपित के घर का निरीक्षण किया और अब बुधबार को आई जी सुभाष चन्द्र बघेल अचानक वहां पहुच गये घर और कमरे का निरीक्षण करने के बाद आई जी ने बताया की वह आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सबूत जुटा रहे है उन्होंने साइबर और फोरेंसिक टीमों को साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा स्थानीय  पुलिस भी सबूत जुटाने में लगी है उन्होंने माना कि आरोपित ने जघन्य अपराध किया है जिसकी कड़ी से कड़ी सजा उसे मिलनी चाहिए उन्होंने अन्य लोगो के इस कांड में शामिल होने की बात से इनकार नही किया उन्होंने कहा कि हर बिंदु को सामने रखकर जांच की जा रही है अधिक से अधिक सबूत इखट्टा किये जा रहे है ताकि दोषी को अधिकतम सजा दिलाई जा सकें इस दौरान सीओ राहुल पांडेय कोतवाल इमरान खान एसआई शफीक अहमद आदि मौजूद रहे है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने