मंगलवार को मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित 9 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
समाधान दिवस पर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने उतरौला से सादुल्लाह नगर ,मनकापुर ,अयोध्या, इलाहाबाद मार्ग पर परिवहन निगम की बस चलाए जाने की मांग की एवं उतरौला नगर की विद्युत सप्लाई ग्रामीण उप केंद्र बदलपुर से संचालित करने से बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है। उतरौला नगर की विद्युत सप्लाई पुनः उप केंद्र उतरौला से संचालित कराने को लेकर उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी, सुमित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला रामु प्रसाद, ओपी कुशवाहा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know