अंबेडकरनगर 2 जनवरी 2021। खाद्य विपणन वर्ष 2020- 21 मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत किसानों को उचित मूल्य दिलाने हेतु धान तौल की समुचित प्रबंधन का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र नवीन मंडी सिझौली पहुंचे। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विपणन अधिकारी राजेश कुमार ,पीसीएफ मैनेजर सुशील कुमार एवं एआर कोआपरेटिव प्रवीण कुमार मौके पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा जिला सहकारी समिति द्वारा संचालित केंद्र का जायजा लिया गया। केंद्र प्रभारी संजय कुमार ने अवगत कराया कि इस केंद्र पर 357 किसानों का कुल 16776 कुंटल धान तौल की गई है। जिसमें से 12 दिसंबर तक का भुगतान किया जा चुका था। 15 दिसंबर तक के भुगतान की प्रक्रिया जारी पाया गया। केंद्र प्रभारी ने अवगत कराया कि इस केंद्र पर अशरफा देवी का 65 कुंटल, कैलाशी देवी का 57 कुंटल, मिट्ठू राम का 70 कुंटल धान तौल किया जा चुका था। मौके पर गुरुदयाल का 55 कुंटल, बाबूलाल वर्मा का 60 कुंटल की तौल प्रक्रिया जारी थी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खाद एवं रसद विभाग द्वारा संचालित केंद्र न.1 का जायजा लिये। अवगत कराना है कि खाद एवं रसद विभाग द्वारा मंडी समिति में कुल 6 केंद्र संचालित हैं ।इस केंद्र पर निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी शैलेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि कंचन का कुल 49 कुंटल धान तौल किया गया है ।मौके पर जयप्रकाश एवं राजित राम का धान तौल जारी थी। अन्य केंद्रों पर भी तौल जोर-शोर से किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तौल प्रक्रिया में नियमितता बनी रहे। उन्होंने मिलर्स को भी हिदायत देते हुए कहा कि धान उठान में कोई लापरवाही न बरती जाए साथ ही साथ किसानों का भुगतान समय अवधि के अंतर्गत सुनिश्चित की जाए। इन कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई तय की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने