उतरौला (बलरामपुर)
सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के उपलक्ष्य में ए जी हाशमी डिग्री कालेज उतरौला में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु   लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता  विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को शपथ दिलाया गया 
तत्पश्चात निबन्ध,माकपोल ड्राइंग,मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में बी एस सी प्रथम वर्ष की की छात्रा अवनीत कौर को प्रथम पुरस्कार द्वित्तीय पुरस्कार बी ए द्वित्तीय वर्ष की छात्रा जाह्नवी कश्यप को तथा संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नूर सबा एवं बी एस सी तृतीय वर्ष के छात्र विवेक चौरसिया को दिया गया 
वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल को प्रथम पुरस्कार बी एस सी प्रथम वर्ष की छात्रा सौम्या गुप्ता को द्वित्तीय एवं साक्षी बी ए द्वित्तीय वर्ष की छात्रा को तृतीय पुरस्कार दिया गया 
रंगोली प्रतियोगिता में बी एस सी द्वित्तीय वर्ष की छात्रा वैशनवी गुप्ता को प्रथम व फरहाना बी ए द्वित्तीय वर्ष की छात्रा को द्वित्तीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही साथ माकपोल ड्राइंग में बी ए द्वित्तीय वर्ष की छात्र विनोद कुमार को प्रथम पुरस्कार विशाल गुप्ता को द्वित्तीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार सदफ बी ए द्वित्तीय वर्ष की छात्रा को दिया गया। 
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ए ए खान,महाविद्यालय स्टाफ अब्दुल राशिद,फरीद वारसी,शालनी गुप्ता,एफ एम सिद्दीक, नसरीन खान,अर्चना गुप्ता, फिरदौस खान, एजाज फात्मा,हेमलता पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने