*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कर करेक्तर की बैठक संपन्न*
*मिशन कायाकल्प के तहत निर्धारित 14 मानक पर विद्यालयों के कार्य जल्द करें पूर्ण- जिलाधिकारी*
*विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं सबंधित विभागो के अधिकारी- जिलाधिकारी*

दिनांकः 9 जनवरी 2021

जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य व कर करेक्तर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वसूली से संबंधित विभाग आबकारी, विद्युत ,खनन, भू राजस्व ,बाट माप ,नगर पालिका,  वाणिज्य कर, मंडी समिति ,स्टांप पंजीकरण, परिवहन, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों द्वारा वसूले जा रहे राजस्व की समीक्षा की गई। लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूल में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, चकबंदी कोर्ट में लंबित मुकदमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाअधिकारी, तहसीलदार को लंबित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नहरों की सिल्ट सफाई का निरीक्षण किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा नई सड़कों का निर्माण ,अनुरक्षण सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा  की गई। जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को किसानों हेतु चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शत प्रतिशत पशुओं का एयर टैगिंग किए जाने का निर्देश दिया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृत्व स्वास्थ्य मिशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को 31 जनवरी तक मिशन कायाकल्प के तहत निर्धारित किए गए 14 मानकों पर विद्यालय की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन,मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवाज योजना, खाद्यान्न वितरण ,मत्स्य पालन, सामूहिक विवाह योजना ,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान,कन्या सुमंगला योजना,पोषण अभियान ,गन्ना मूल्य भुगतान ,कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना ,उद्योग बंधु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा डीसी एनआरएलएम को महिला स्वयं सहायता समूह के गठन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त उद्योग को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की प्रगति अच्छी है वह इसे बनाए रखें और जिन विभागों की प्रगति अच्छी नहीं है वह और मेहनत करें। जिलाधिकारी द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस व पात्रों को दिए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, डीएसटीओ संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार,डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग,जिला आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आनन्द मिश्र 
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने