कालिंदीपुरम के मौसम विहार आवासीय योजना में रहने वालों ने सामूहिक रूप से फ्लैट वापस करने के लिए विकास प्राधिकरण में अर्जी दे दी है। इसके बाद से विकास प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग पहले ही सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। इसी बीच अराजकतत्वों द्वारा गार्ड की पिटाई करने के बाद से मामला और बिगड़ गया। लोगों का कहना है कि बिना सुविधा और सुरक्षा के पीडीए के अपार्टमेंट में नहीं रहा जा सकता
मौसम विहार अर्पाटमेंट में करीब 346 फ्लैट बनाए गए हैं। इनमें कीब 150 फ्लैट अभी खाली पड़े हैं। अपार्टमेंट में सीवर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। भूतल स्थित फ्लैट में रहने वालों के घरों में गंदा पानी भरा रहता है। अब तक जेनरेटर और अग्निशमन यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इन सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा को लेकर भी लोग चिंतित रहते हैं। चार दिन पूर्व अराजकतत्वों द्वारा सुरक्षाकर्मी की पिटाई से लोग नाराज होकर अफसरों के यहां पहुंच गए। पीडीए उपाध्यक्ष के साथ ही डीएम और डीआईजी से भी शिकायत की गई है। इस मामले में पीडीए सचिव दयानंद प्रसाद का कहना है कि अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी से कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know