मिर्जापुर। केबी महाविद्यालय के सामुदायिक भवन में बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी व प्राधिकृत नियंत्रक अविनाश सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस नए वर्ष में दूसरे वर्षों की तुलना में महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनायें।
मुख्य अतिथि अविनाश सिंह ने कहा कि एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है और एक उदार शिक्षा के मूल में शिक्षण का कार्य होता है। इस लिए छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास सुनिश्चित करते हुए उसे लक्ष्य तक पहुंचने हेतु काबिल बनाना तथा उनके अंतर्मन में मानवीय गुणों को विकसित करना शिक्षकों का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भवभूति मिश्र ने की। शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र ओझा ने मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. अरविंद मिश्र, डॉ. श्याम लता सिंह, डॉ. देवेन्द्र पांडेय, डॉ. शशांक शेखर द्विवेदी, डॉ. रविन्द्र कुमार द्विवेदी, डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी, डॉ. रेनू रानी सिंह, डॉ. जया द्विवेदी, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. शिशिर उपाध्याय, डॉ. अमिताभ तिवारी, डॉ. अशोक कुमार चन्देल, डॉ. राकेश शुक्ल, डॉ. ज्योतिश्वर मिश्र, डॉ. मकरन्द जायसवाल, डा. सुभाष पांडेय आदि थे। संचालन डॉ. कुलदीप पांडेय ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने