मिर्जापुर। 11 वर्ष बाद पाकिस्तान की जेल से लौटे पुनवासी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सोमवार को सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके बहन के घर पहुंची। रविवार को सांसद अनुप्रिया पटेल उसके घर पहुंच कर परिवार को राशन आदि देने के साथ सीएमओ से बात कर उसके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा था। जिसके बाद सोमवार को पहुंची टीम ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को भेजा।
भटक कर पाकिस्तान पहुंचा पुनवासी 11 वर्ष तक वहां जेल में बंद था। किसी तरह उसका पता मिलने पर उसके राष्ट्रीयता की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसकी वतन वापसी हुई। पिछले मंगलवार को वह अपने घर पहुंचा। जिला प्रशासन उसे घर भेजकर भूल गया। ‘अमर उजाला’ ने पुनवासी की घर वापसी के बाद उसके मदद के लिए पहल किया। जिसका असर रहा कि सामाजिक संगठन के लोग उसकी मदद के लिए आगे आए। रविवार को सांसद अनुप्रिया पटेल भी उसकी मदद करने पहुंची और सीएमओ को उनकी स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिया। इसके बाद सीएमओ डा. प्रभुदयाल गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम पुनवासी के बहन के घर पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डा. महेंद्र चौधरी ने पुनवासी को 50 और 100 के नोट दिखाकर मानसिक स्थिति की जानकारी ली। पुनवासी ने नोट का पहचान लिया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जैसल ने बताया कि जांच कर जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेज दिया गया। जांच टीम में फार्मासिस्ट जीएस त्रिपाठी के साथ एएनएम, बीसीपीएम और वार्ड ब्वाय मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने