NCR News: सुप्रीम कोर्ट में किसानों के मुद्दे पर यह अब तक की सबसे विस्तृत सुनवाई थी। इसमें सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए।सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को मनाने में नाकाम रही सरकार को सोमवार को फटकार लगाई। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा- ‘केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि वह कानूनों के अमल पर रोक लगाएगी या नहीं? अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो कोर्ट खुद ही रोक लगा देगा।’ कोर्ट ने कहा कि कानून के अमल पर रोक लगाकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो सभी पक्षों की बात सुनकर फैसला लेगी।कोर्ट ने किसानों के खिलाफ और पक्ष में दायर हुईं सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। सरकार ने कहा कि अभी सभी पक्षों में बातचीत जारी है। इसलिए अभी कानूनों पर रोक लगाना सही नहीं होगा। इस दलील पर बोबडे नाराज हो गए और कहा- ‘हम बहुत निराश हैं। पता नहीं सरकार इस मसले को कैसे डील कर रही है? वह अब तक नाकाम रही है। हम मंगलवार को फैसला सुनाएंगे।’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know