मौन धारण कर याद किये गये अमर सेनानी
बहराइच 30 जनवरी। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति एवं सम्मान में कलेक्ट्रेट परिसर में 02 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, मधुसूदन आर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know