।
*अयोध्या*
खण्डासा थाना क्षेत्र के जै राजपुर ग्राम पंचायत की रहने वाली सोना पत्ती पत्नी शिवशंकर ने 2014 में लिए गए बैनामा के मकान पर गांव के दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और जबरन ताला बंद कर दिया गया है दबंगों के इशारे पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पीड़िता के बेटे को ही घर से उठा लिया और लाकर गदुरही बाजार में छोड़ दिया तथा कहा कि यदि दोबारा पुलिस में शिकायत करोगे तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा लादकर तुम्हें जेल भेज देंगे जबकि पीड़िता का एक बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में सीतापुर जनपद में तैनात है!
मामले में पीड़िता की तरफ से पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा को लिखित शिकायत दी गई है और उसमें कहा गया है कि गांव के ही निवासी अश्वनी एक महिला के माध्यम से जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के लिए मकान पर ताला लगा लिया है क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-----------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know