पंचायत चुनाव की जिला बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा व प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने  सम्बोधित किया
पूरे दम खम से लड़कर जीतेंगे पंचायत चुनाव : शेष नरायण मिश्रा
पंचायत चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए पूरी ताकत से जुटे कार्यकर्ता: शेष नरायण मिश्रा

पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर देगी : शकंर लाल लोधी
बलरामपुर । पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में आयोजित जनपद स्तरीय बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र शेष नरायण मिश्रा, पंचायत चुनाव पदाधिकारी प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने सम्बोधित किया । प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि हमारा संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है, पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव लड़ने का अवसर देगी । 
आगामी पंचायत चुनाव को पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प कर आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा, कांग्रेस गुजरे जमाने की बात हो गई है। प्रदेश की जनता भाजपा पर विश्वास कर करती है क्योंकि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।
 पंचायत चुनाव के जिला बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा ने ब्लॉक संयोजकों, वार्ड संयोजकों, मंडल अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए आप सभी पूरी ताकत से जुट जायें, हम आन बान शान से पंचायत का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोग कहते हैं भाजपा शहरों की पार्टी है लेकिन लोगों की यह गलतफहमी अब दूर होनी चाहिए हम जमीन स्तर तक कार्य कर रहे हैं  आज किसी पार्टी के पास दम नहीं है । भाजपा गांव, गरीब व किसान के विकास की प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए योग्य व कुशल प्रत्याशियों को लेकर पंचायत चुनाव में जाएगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पार्टी सभी वार्डों में अपना प्रत्याशी उतारेगी । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी ब्लॉक संयोजकों, वार्ड संयोजकों व मंडल अध्यक्षों को पंचायत चुनाव से सम्बंधित करणीय कार्यों को नोट कराया व आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने 15 जनवरी से शुरू हो रहे श्री जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के तहत धन संग्रह के लिए सभी को जुड़ने का भी आवाहन किया । 
  इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा व प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, जिला संयोजक पंचायत चुनाव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके व प. दीन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया । कार्यक्रम के संचालक, जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह ने कहा कि पिछली सरकारें धोखाधड़ी से पंचायत चुनाव जीतती थी लेकिन हम ईमानदारी पूर्वक अपने वार्डों में अपने कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ा कर उसे जीत दिलायेंगे । पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।  भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व जिला बैठक में क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह, सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, बंदना पासवान, ब्लॉक संयोजक, अनूप चंद्र गुप्ता, जगदम्बा सोनकर, ओम प्रकाश शुक्ला, बृजेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, मनोज श्रीवास्तव अवधेश तिवारी, परमजीत सिंह मंडल अध्यक्ष गण, सभी वार्ड संयोजक, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, आई टी विभाग के अंशुमाली, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन उपस्थित रहे ।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने