*एक नई शुरुआत, ग्रामीणों ने भी फहराया तिरंगा**

 *सादुलल्लाह नगर (बलरामपुर)।* जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत विशुनपुर खरहना के मजरे नौडिहवा में किसान यूनियन के तत्वावधान में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाया गया तथा ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम तथागत बुद्ध एवं बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता सियाराम सरोज, प्रबंधक श्री रामलखन शिक्षा निकेतन मीरपुर, सादुलल्लाह नगर ने उपस्थित ग्रामीणों को संविधान की शपथ दिलाने के बाद संविधान की रक्षा व सुरक्षा के लिए अपने वोट के अधिकार का सही समय पर सही इस्तेमाल करने का आह्वान किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर परिवार एवं समाज को संविधान के बारे में बताने की आवश्यकता है। रामगरीब ने गीतों के माध्यम से अपने विचार व्यक्ति किए। कार्यक्रम का संचालन किसान यूनियन के कार्यकर्ता घनश्याम पटेल ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व आयोजक जिला पंचायत क्षेत्र 39 सरायखास के प्रत्याशी राम उग्रह वर्मा द्वारा आये हुए सभी ग्रमीणों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर सियाराम सरोज, राम गरीब, राम ललन वर्मा, रामबहादुर वर्मा, राम उग्रह वर्मा, घनश्याम पटेल, राम उजागर वर्मा, डा० रामतीरत, अरविन्द कनौजिया, रामकुमार बौद्ध, चीनी प्रसाद, रामजियावन, युगलकिशोर सैनी आदि काफी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने