अकबरपुर अम्बेडकर नगर। ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश जिला अम्बेडकर नगर ईकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 30-01-2021दिन शनिवार स्थान केवलपत्ती राम सूरत इण्टर कालेज मे ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति की बैठक जिलाध्यक्ष परशुराम प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कपलिदेव प्रजापति रहें। संचालन की अध्यक्षता संदीप चौरासिया ने किया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉको से आए जनस्वास्थ्य रक्षकों ने भाग लिया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव प्रजापति ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा एक तरफ जहां जन स्वास्थ्य रक्षक योजना के तहत दूर दराज क्षेत्रो में गरीबों के झुग्गी-झोपडिय़ों तक हर समय स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जाता था। दिनांक 31 मार्च 2002 को जनस्वास्थ्य रक्षक योजना बंद कर दिया गया जिसके चलते करीब 87500 हजार जनस्वास्थ्य रक्षक आजीविका के लिए भटकते फिर रहे हैं और भुखमरी का शिकार हो गये जन स्वास्थ्य रक्षक की योजना का शुभारंभ केंद्रीय शासन के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री लोकबन्धु राजनारायण ने इस योजना का शुभारम्भ 1977 में शुरू किया था। योजना के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण दिलाते हुए प्रत्येक माह 50 रुपये मानदेय व दवा प्राप्त होता था।  प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है जनस्वास्थ्य रक्षकों की उम्मीद की किरण दिखाई दे रहा है परम पूज्य योगी जी की सरकार में रही परिवार कल्याण मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी के निर्देश पर जनस्वास्थ्य रक्षकों का सर्वे हुआ | सर्वे की रिपोर्ट दिनांक 18-8- 2020 को महानिदेशालय परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा चिकित्सा अनुभाग 9 उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया है | जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण के विषय में माननीय मुख्यमंत्री जी पत्रावली से अवगत भी हो चुके हैं | 
संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप चौरसिया ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की जरूरत है एव
जनस्वास्थ रक्षक साथीयों अब जल्द ही उम्मीद की किरण दिखाई दे रहा है 
राकेश कुमार यादव जिला अध्यक्ष देवरिया ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण में यहां तक कार्य पहुंची है इसके लिए सभी दूरदराज से आए पदाधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं | इस बैठक में सर्वश्री प्रदेश प्रदेश शिव शंकर पांडे; प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला देवी; मस्तराम’ रामनयन’हीरालाल’ अशोक कुमार यादव’विनोद कुमार’ रमाकान्त दूबे’ राम चरित्र यादव’ अनूप कुमार’ योगेन्द्र’ रणविजय’ केशरी पाण्डेय सरोज पाण्डेय आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने