*अयोध्या जनपद में सुमन श्रीवास्तव ने लगवाया कोरोना का पहला टीका* 
अयोध्या ॥ दिन शनिवार,कोरोना वक्सीनेशन के पहले दिन जिला अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ कर्मियों का टीकाकरण गया। जिला अस्पताल में सबसे पहले स्वास्थ्य परिवेक्षक *सुमन श्रीवास्तव* ने कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के खिलाफ अयोध्या की जंग के इतिहास में अपना नाम दर्ज  करवाया ।  इस  अवसर पर *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने सुमन श्रीवास्तव और निधि श्रीवास्तव  तथा  अन्य स्वास्थ कर्मियों से मिल कर शुभकामनायें दी तथा उत्साहवर्धन किया ।  संगठन के  अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने निर्णायक भूमिका निभाई थी और अब टीकाकरण  करवा कर कोरोना को परास्त कर कर दिया। ये सभी स्वास्थ्य कर्मी  हमारे पूरे समाज के  लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। *संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव* ने कहा की  स्वास्थ्य कर्मियों  ने केवल कोरोना से जंग में सबसे आगे रहे बल्कि अपने समर्पण से  समाज में सभी के दिलो में सम्मान हज़ारों गुना बढ़ा लिया।  टीका लगवाने वालों में प्रमुख रूप से  सुमन श्रीवास्तव ,निधि श्रीवास्तव,अनामिका श्रीवास्तव ,अमरेंद्र सिन्हा  रहे।------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने