*अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
सोहावल *(अयोध्या)*: गन्ना तौल पर्ची अभी तक ना आने से गत वर्ष अक्टूबर में बोए गए गन्ना की दुर्दशा खेतों में हो रही है बुवाई के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक गन्ना पर्ची ना मिलने से किसान हैरान व परेशान है खेतों में उनका गन्ना जंगली जानवरों बेसहारा पशुओं व चूहों के जरिए लगातार नष्ट हो रहा है तथा ज्यादा समय बीत जाने पर गन्ना पककर खेतों में सूख रहा है । बड़ागांव निवासी राजकुमार यादव त्रिपोली निवासी रामनारायण मौर्या, बृजेश मौर्य बिसौली सारंगापुर निवासी धर्मराज गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, सुरेंद्र गोस्वामी आदि ने बताया कि सहकारी समिति फैजाबाद के सचिव व जिला गन्ना अधिकारी की लापरवाही से बड़ागांव क्षेत्र की पर्चियां जानबूझकर नहीं दी जा रही हैं । राजकुमार यादव के अनुसार बड़ागांव गांव का इंडेंट रौजागांव चीनी मिल वाले जानबूझकर नहीं देते । जिससे सबसे ज्यादा समस्या बड़ागांव के किसानों को बनी हुई है । क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करते हुए शीघ्र ही गन्ना पर्ची दिलाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know