कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक अजय राय (Ajay Rai) पर प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है. बीते सोमवार को अजय राय के पिस्टल का लाइसेंस निलंबित किया गया तो वहीं बुधवार को उनके तीन और असलहे के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए. खास बात यह है कि यह कार्रवाई वाराणसी से लेकर दिल्ली तक के प्रशासन ने किया है. कुल मिलकर अजय राय के 4 असलहे के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, वो भी मात्र 28 घंटे के अंदर. इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं में भी आक्रोश व्याप्त है.

वाराणसी के रहने वाले अजय राय पिंडरा से विधायक रहे हैं. बीते सोमवार को अजय राय द्वारा 2005 में पिस्टल का लाइसेंस लिया था, लेकिन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने उसे निलंबित कर दिया. अब उनके तीन और असलहे पर कार्रवाई हुई है. ये असलहे वाराणसी नहीं, बल्कि दिल्ली के पते से लिये गए थे. दिल्ली से अजय राय ने लोधी कालोनी के पते पर रिवाल्वर, राइफल और पीजी गन लिया था.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने