*बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें युवा*


बलरामपुर। भारत को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जगह-जगह गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
एमएलके महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली के प्रभारी महेंद्र ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। राष्ट्र निर्माण के पहले राष्ट्रीय संस्कृति व सभ्यता को जानने व पहचानने की आवश्यकता है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प विद्यार्थियों को दिलाया।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने