अंबेडकरनगर 25 जनवरी 2021। माननीय सांसद रितेश पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान माननीय सांसद अपने संबोधन के दौरान कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें सुरक्षा के दृष्टिगत टैम्पो,जीप,टैक्सी व अन्य वाहन चालक को सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की फिटनेस का परीक्षण निरंतर कराते रहें।उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों का चालान करें साथ ही साथ जो वाहन चालक बिना लाइसेंस वाहन चलाते पकड़ा जाए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में या मोबाइल से बात करते हुए पाया जाए तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए।यातायात नियमों का पालन करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाए। जिससे छात्रों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी लापरवाही से निरंतर दुर्घटना होती है ।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी समस्त बिंदुओं पर मंथन करना होगा। चालक को इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि वह ओवर स्पीड से गाड़ी ना चलाएं। मोड़ पर मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें। हम सभी को स्वयं की जिम्मेदारी से सड़क के नियमों का पालन करना होगा एवं आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के साथ-साथ आंख की जांच भी कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों की फिटनेस की जांच भी कराना सुनिश्चित किया जाए। सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल डंपिंग से भी आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यदि सड़क पर कहीं बिल्डिंग मटेरियल डंपिंग हो तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जाए। साथ ही साथ उन्होंने रोड से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,एआरटीओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know