*कोरोना टीकाकरण के लिए सफल रहा ड्राई रन*


बलरामपुर। कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए जिले में टीकाकरण अभियान का मंगलवार को रिहर्सल किया गया। शासन की ओर से चयनित अस्पतालों में 12 टीमों ने 298 लोगों को टीका लगाने का अभ्यास किया। डीएम, एसपी व सीएमओ ने तुलसीपुर में ड्राई रन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कुछ अस्पतालों में नेटवर्क बाधित होने के कारण पोर्टल पर डाटा फीड करने में कर्मचारियों को दिक्कतें हुईं।
मंगलवार की सुबह 9.30 बजे जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय, जिला मेमोरियल चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी तुलसीपुर, सीएचसी उतरौला एवं सीएचसी श्रीदत्तगंज में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन सीएमएस व चिकित्सा अधीक्षकों की निगरानी में शुरू हुआ। तुलसीपुर के ईशावास्यम एजुकेशन इकोपोडियम इंटर कॉलेज में ड्राई रन का निरीक्षण करते हुए डीएम श्रुति ने वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम एवं निगरानी कक्ष में होने वाली प्रक्रियाओं का जायजा लिया।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने