अंबेडकरनगर। नौ माह से अधिक अंतराल के बाद अब एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन होगा। प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर रविवार को लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।टीबी, ब्लड प्रेशर व शुगर समेत कई अन्य प्रकार की जांच के लिए मरीजों को भटकना न पड़े, इसके लिए प्रत्येक रविवार को सीएचसी व पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस बीच कोरोना संकट के चलते अप्रैल 2020 से आयोजन पर रोक लगा दी गई थी। इससे मेले का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में उन्हें विभिन्न प्रकार की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल तक की लंबी दौड़ लगानी पड़ रही थी। अब जबकि कोरोना संकट काफी हद तक कम हो गया है तो ऐसे में एक बार फिर से शासन ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन को हरी झंडी प्रदान कर दी है।
इस संबंध में शनिवार को सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार 10 जनवरी को प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन होगा। कोरोना संकट को देखते हुए मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के बीच न सिर्फ विभिन्न प्रकार की जांच की जाएगी बल्कि जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know