✒️ *नगरपालिका बालिका इण्टर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट एंव गाइड का कार्यक्रम समपन्न*
✒️ *कार्यक्रम को देख बचपन की आई याद-जयेन्द्र कुमार*
✒️ *महिला व पुरूष में कोई अन्तर नहीं-भगवत पटेल*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*कालपी - नगरपालिका बालिका इण्टर कालेज कालपी में आयोजित तीन दिवसीय उ०प्र०भारत स्काउट एंव गाइड के तत्वावधान में सोपन प्रशिक्षण व जांच शिविर समपन्न हुआ।जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।* *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आईएएस जयेन्द्र कुमार ने कहाकि इस आयोजन को देखकर स्कूली दिनों की याद आ गई।उन्होंने कहाकि आपके जीवन में जन्म से 25 वर्ष तक की आयु महत्वपूर्ण है।निश्चित रूप इस इस विधालय का अनुशासन व अन्य व्यवस्था को देखकर कोई नहीं कह सकता की यह सरकारी विधालय है।विशिषँठ अतिथि जिला विधालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहाकि आज टीचिंग और लर्निग दोनों को समझना होगा।इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने से हमें कई लाभ मिलते है तथा महिला व पुरुष में कोई अन्तर मौजूदा समय में नहीं है इसकी भी नसीहत भी दी।इससे पूर्व मां सरस्वती का पूजन तथा बच्चों द्वारा बनाई गई भोजन सामग्री का स्वाद चखा तथा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य नगरपालिका बालिका इण्टर कालेज श्रीमती कंचन यादव,प्रधानाचार्य राम प्रसाद पाठक,वी०के०श्रीवास्तव,मुकेश सक्सेना,नुजहत जहां,बाबू जितेन्द्र राठौर,राकेश निंरजन, अर्पणा शर्मा,रंजनारानी द्विवेदी, मिनी दुवे,सरिता,मीनाक्षी मिश्रा, सन्तोष अवस्थी,रमेश निषाद,गुड्डी देवी,सोनू त्रिवेदी,शारदा दीक्षित आदि बडी़ सख्यां में लोग मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया।*
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know