सनातन क़े आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी की जन्मभूमि क़े मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के लिए दान हेतु बड़ौत शहर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा बिनोली बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए कोतना बस स्टैंड तक नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सफल जन जागरण रैली निकाली मैं लोगों से आह्वान किया गया मंदिर निर्माण के इस यज्ञ में दान के रुप में धन देकर अपनी धन रूपी आहुति देकर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो धन्यवाद
जन जागरण रैली में शामिल आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे आदर्श हैं आदर्श पुरुष का मंदिर निर्माण होकर लोगों में आदर्शता का संदेश संदेश देने के लिए भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है वैसे भगवान श्री राम जी क़े मन्दिर निर्माण क़े लिए लोगों का उत्साह अभूतपूर्व हैै । जिससेआने वाली पीढ़ी को संस्कार एवं मानवीय मूल्य का मार्गदर्शन मिलता रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know