दिल्ली में किसान आंदोलन को देखते हुए जिले में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गणतंत्र दिवस के दिन घर, खलिहान और खेत के अलावा ट्रैक्टर रोड पर नहीं दिखेंगे। पुलिस ने जिले के करीब साढ़े छह हजार ट्रैक्टर स्वामियों को नोटिस जारी किया है। वहीं सुभासपा नेता शशिप्रताप सिंह को शिवपुर थाने में पुलिस हिरासत में रखा गया है। सुभासपा ने 26 जनवरी को रैली निकालने का आह्वान किया है।
पुलिस ने नोटिस में किसान आंदोलन का जिक्र नहीं किया है। गणतंत्र दिवस को आधार बनाते हुए ट्रैक्टर स्वामियों को भेजी नोटिस में लिखा गया है कि राष्ट्रीय पर्व पर सड़क पर स्कूली बच्चों का आवागमन, फ्लैग मार्च, प्रभात फेरी व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आप अपना ट्रैक्टर रोड पर संचालित नहीं करेंगे। न ही बिना अनुमति रैली में शमिल होंगे। अगर कोई ऐसा करता है पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know