कृषि कानूनों के विरोध में सिमरिया में किसान रैली का आयोजन।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में आज दोपहर 1 बजे सिमरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान रैली का आयोजन किया गया ।
भारत सरकार द्वारा लागू किए कृषि कानूनों के विरोध में कृषि उपज मंडी सिमरिया से तहसील कार्यालय तक ट्रैक्टर मोटरसाइकिल चार पहिया वाहनों से रैली निकाली गई।
आयोजित रैली के दौरान आम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के किसानों के साथ कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा हुआ।
जिन्होंने बारी बारी से उपस्थित किसानों एवं जनता के समक्ष
कृषि कानूनों से किसान को होने वाले नुकसान को बताया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वीरेंद्र द्विवेदी द्वारा
आम सभा को संबोधित करते हुए
कहा गया कि लोकतंत्र में कानू और नीति बनाने का भी अपना तरीका होता है लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों को बगैर विश्वास में लिए बिना किसी पूर्व चर्चा किए यह कानून लागू किए है। जिसका पूरे देश का किसान विरोध कर रहा है।
केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों के हित साधने का कार्य कर रही है जो कांग्रेश पार्टी किसी भी हालत में नहीं होने देगी और इस बिल की समाप्ति होने तक किसानों के साथ कांग्रेश पार्टी प्रदर्शन आंदोलन करती रहेगी।
इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता सेवा लाल पटेल ने भी कृषि कानूनों से आने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कृषि कानून के विरोध में सभा को संबोधन
कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी वैभव थापक वर्तमान युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी पारथ लाल चौरसिया
भानु प्रताप सिंह उमाशंकर चौकरिया आदि ने संबोधित किया
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन धर्मराज सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमरिया
एवं कार्यक्रम का संचालन युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी और युवक जिला महासचिव सुधीर दिक्षित द्वारा किया गया।
तत्पश्चात सभी लोग सामूहिक रूप से तहसीलदार सिमरिया रविशंकर शुक्ल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए पवई से राम सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know