प्रयागराज की प्राचीन द्वादश माधव की परिक्रमा के साक्षी संत व श्रद्धालु बने। परिक्रमा यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को आदि माधव व चक्र माधव की परिक्रमा हुई। संतों व भक्तों का कारवां सुबह चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर पहुंचा। वहां दर्शन-पूजन के बाद ध्वज-पताका के साथ यात्रा आदि माधव मंदिर पहुंची। वहां परिक्रमा व पूजन करके कारवां चक्र माधव मंदिर पहुंचा। सबने मिलकर विधि-विधान से पूजन व परिक्रमा करके जनकल्याण की कामना की।

अगली परिक्रमा देव दीपावली पर होगी आरंभ

परिक्रमा को पुर्न स्थापित  करने वाले स्वामी अशोक जी महाराज ने माधव जी की यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि अगली परिक्रमा 15 नवंबर को देव दीपावली के दिन आरंभ होगी। परिक्रमा के प्रवक्ता तीर्थराज पांडेय 'बच्चा भैया ने पांच दिवसीय यात्रा के महत्व व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। यात्रा में महंत अवधेश दास जी महाराज, फलाहारी बाबा, महंत आदित्य, विष्णु पांडेय आदि शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने