लखनऊ. UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश का मौसम अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है। राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवा की रफ्तार जब कम होगी, तभी दिन और रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होना शुरू होगी। इसी के साथ धीरे-धीरे गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सितम भी कम होगा। जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का ऐसा ही प्रकोप जारी रहेगा।आपको बता दें कि यूपी में बीते लगभग तीन-चार दिनों से प्रदेश के तमाम इलाकों में भयंकर शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है। इस दौरान दिन में धूप नहीं निकल रही और कुहासा छाया रहा यानि कोल्ड डे रहा। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह की शुरुआत भी घना कोहरे के साथ हुई। लगभग 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का कहर कम नहीं हुआ।तापमान कम, ठिठुर रहे लोगप्रदेश में मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा और झांसी मण्डलों में रात का तापमान लगातार सामान्य से कम बना हुआ है। सर्द हवा और गलन की वजह से दिन के तापमान में भी भारी गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। वहीं मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा और बरेली मंडलों में खासतौर पर दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ और वाराणसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। जिसके चलते लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
यूपी में अभी कम नहीं होगी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के साथ और सताएगी बर्फीली हवा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know