मथुरा || कोसी नगर केसरिया हो गया नगर में जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई देने लगी सैकड़ों बाइक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक को पर केसरिया झंडी लगाकर ब्राह्मण धर्मशाला से कोसी नगर में भ्रमण किया
राम मंदिर धन संग्रहण समिति द्वारा जन जागरण के लिए बाइक रैली निकाली गई जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनय उपाध्याय कल्पेश जैन दीपक बडग़ुर्जर खटीक को दी गई इनकी कड़ी मेहनत रंग लाई ओर सेकड़ो बाइक सवार युवा रैली में समलित हुए
सभी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आर्य नगर बाईपास लिंक रोड स्टेशन पुराना जीटी रोड घंटाघर मेन बाजार भरत मिलाप चौक भगवती रोड भ्रमण करते हुए तालाब शाही स्थित रामलीला धर्मशाला राम भवन पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ रैली का नेतृत्व कर रहे राम मंदिर धन संग्रहण समिति के संरक्षक कमल किशोर वाष्णेय भगवत प्रसाद रोहेला धर्मवीर शर्मा तरुण सेठ धन संग्रहण समिति के संयोजक राहुल जैन कामिया धर्मवीर अग्रवाल अजय गोयनका आदि भी अपने युवाओ का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी वाइको पर आगे चल रहे थे जानकारी देते हुए जिला कार्यवाह राकेश कुमार ने बताया देश मे आज युवाओ में राम मंदिर निर्माण को लेकर बहुत बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है इनकी लगन से घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है धर्मवीर शर्मा ने बताया 12 तारीख को मंगलवार को एक रथ यात्रा ब्राह्मण धर्मशाला से निकाली जाएगी जो नगर की गली गली भृमण करेगी और प्रतिदिन प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है जिसमे नगर की महिलाये बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है वाहन रैली केसमापन के पश्चात एक बैठक की गई जिसमें घर घर जन सम्पर्क अभियान चलाए जाने पर जोर दिया गया एव नगर के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान राम जन्म भूमि मन्दिर में हो जानकारी देते हुए कमल किशोर वाष्णेय धर्मवीर अग्रवाल राहुल जैन कामिया ने जानकारी दी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know