दीनदासपुर पटेल बस्ती के पास एक बगीचे में गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर मरा पाया गया। इससे बर्ड फ्लू की आशंका से घिरे ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मोर की मौत होने का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव के दिनेश कुमार विश्वकर्मा बगीचे से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी नजर मोर पर पड़ी। पास जाकर देखा तो वह मर चुका था। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से डरे सहमे थे। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी नीरज श्रीवास्तव मोर को जक्खिनी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know