*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में गरिमामय तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*

*चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष तिवारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी*

गुनौर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में गरिमामय तरीके से हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया,सर्वप्रथम चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष तिवारी द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर तिलक वंदन कर पुष्प अर्पित करने के पश्चात ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित मेडिकल स्टॉप द्वारा राष्ट्रगान किया गया।डॉ आशीष तिवारी द्वारा अपने सारगर्भित संबोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अभी लोगो को अपने कर्तब्य निर्वहन की समझाइस दी और राष्ट्रीय त्योहार में उपस्थित सभी स्टॉप के लोगो अपने अपने उद्गार ब्यक्त करने के लिए प्रेरित किया,डॉ आशीष तिवारी के आवाहन पर उपस्थित लोगो ने गीत और उद्बोधन के माध्यम से अपने विचार राष्ट्र के प्रति समर्पित किये।कार्यक्रम के अंतिम दौर में डॉ आशीष तिवारी द्वारा अच्छे गायन के लिए कृपाराम अहिरवार और एन आर सी में भर्ती बच्चे की माता संध्या कुशवाहा को नगद राशि देकर पुरष्कृत किया।कार्यक्रम में डॉ सुरेश बिल्थरिया,डॉ विनय शंकर पाठक,फार्माशिष्ट डॉ धर्मेंद्र शुक्ला, रेडियोग्राफर मृदुल तिवारी,लैब तकनीशियन कृपाराम अहिरवार,फार्माशिष्ट डॉ भरत नरेश गर्ग,वैक्सीन प्रभारी के एल सेन,रामप्यारी रावत स्टॉप नर्स,सुनयना कुशवाहा स्टॉप नर्स,पूर्णिमा भोयल स्टॉप नर्स,लक्ष्मी शिवहरे ए एन एम,नीता ढकारिया कम्प्यूटर ऑपरेटर,सुमित्रा वर्मा ए एन एम,मीना सिंह ए एन एम,रोशनी वर्मा ए एन एम,शायर बानो ए एन एम,रामप्रकाश शर्मा ड्रेसर,रामाधार शर्मा वार्ड ब्याय,रामप्रकाश सोनी,विष्णु पंडित,राकेश वर्मा,कमलेश वर्मा,अनीता रैकवार रसोइया,लक्ष्मी बाल्मीकि ,नीलम बाल्मीकि ,रूपलाल बाल्मीकि,अनिकेत बाल्मीकि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुरेश बिल्थरिया ने किया।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने