उतरौला(बलरामपुर) विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग परिसर में आयोजित किसान कल्याण मेले का उद्घाटन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रुप से किया। मुख्य अतिथि भाजपा विधान सभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का हर संभव प्रयास कर रही है। खेती में न्यूनतम लागत लगाकर अधिकतम मुनाफा मिले इसके लिए बीज, उपकरण पर सब्सिडी दी जा रही हैं। बीडीओ सुमित सिंह ने महिला समूहों को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन सिद्दीकी ने फसल सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक शोयब अहमद ने कोरोना संक्रमण से बचने के तरीकों के साथ कोविड 19 के टीके के बारे में बताते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोम प्रकाश गुप्त ने जैविक उर्वरकों का खेती में अधिक से अधिक उपयोग करने व रासायनिक खादों का कम उपयोग करने की सलाह दी। मेले में पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विकास विभाग, गन्ना, स्वास्थ्य, कृषि विभाग समेत स्वयं सहायता समूहों ने प्रदर्शनी के स्टाल लगाए थे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जद्दन खां, अशोक मिश्र, मुन्ना दूबे, फखरूद्दीन, अल्ली, सलाहुद्दीन, बब्बू सिंह, एडीओ कृषि मुख्तार अहमद सिद्दीकी, एडीओ आइएसबी सुशील कुमार तिवारी मौजूद रहे।
इनसेट - कृषि मेले में कोविड 19 प्रोटोकॉल तो तार तार हुआ ही , मेला भी महज जुबानी खानापूर्ति साबित होकर रह गया । मेले में निजी वितरकों द्वारा लाए गए दो ट्रैक्टर छोड़कर कोई भी आधुनिक कृषि यंत्र ना होना अधिकारियों के मेले के प्रति गंभीरता को दर्शा गया । वहीं कड़कड़ाती ठंड में आये सैकड़ों महिला पुरुष किसानों को निराशा हाथ लगी । बैठने की समुचित व्यवस्था ना होने से कई महिलाएं खड़ी रही ।
मेले में सांसद विधायक व जिलाधिकारी के कार्यक्रम के बावजूद नहीं पहुंचे।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know