बहराइच 17 जनवरी। दोसर वैश्य महासभा के मंत्री धन कुमार गुप्ता के अथक प्रयासों के चलते श्रीदेवी गुल्लाीर मंदिर प्रांगण में खिचड़ी भोज सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सूर्य कमल गुप्ता को अध्यक्ष एवं प्रहलाद गुप्ता (एडवोकेट) को महामंत्री निर्वाचित किया गया। साथ ही समाज में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने हेतु महिला मंच का गठन करते हुए श्रीमती शिखा गुप्ता को अध्यक्ष एवं श्रीमती नीतू गुप्ता को महामंत्री निर्वाचित किया गया।
सामाजिक समरसता के तहत आयोजित खिचड़ी भोज में दोसर वैश्य बिरादरी के सभी सजातीय बंधुओं ने सपरिवार प्रतिभाग किया। तत्पश्चात पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत कार्यक्रम में मनोनीत निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ‘‘अर्जुन’’ एवं बनवारी लाल गुप्ता ‘एडवोकेट’ ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की। जिसके उपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी में दोसर वैश्य महासभा के अध्यक्ष सूर्य कमल गुप्ता, महामंत्री प्रहलाद गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद गुप्ता व कृष्ण चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष महेश गुप्ता पत्रकार, जयशंकर गुप्ता व दीपक कुमार गुप्ता सर्वसम्मति से चुने गये। मंत्री पद हेतु अभिनव गुप्ता, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, महेंद्र गुप्ता व धन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद हेतु विनय प्रकाश गुप्ता निर्विरोध चुने गये। अमित कुमार गुप्ता व योगेंद्र कुमार गुप्ता ‘जुगुन’ संगठन मंत्री, लक्ष्मी नारायण गुप्ता व कौशल गुप्ता मीडिया प्रभारी, तथा नमन गुप्ता व वेद प्रकाश गुप्ता आईटी हेड निर्वाचित किये गये।
समाज के कौशल विकास हेतु प्रबंधक पद का सृजन कर पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता को प्रबंधक  निर्वाचित किया गया। साथ ही समाज में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने हेतु दोसर वैश्य महिला मंच का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर श्रीमती शिखा गुप्ता, महामंत्री पद पर श्रीमती नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष पर श्रीमती गुड़िया गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर गीता गुप्ता एवं संगठन मंत्री पद पर श्रीमती अर्चना गुप्ता सर्वसम्मति से चुनी गई। कार्यक्रम में दोसर वैश्य समाज के लोग सपरिवार उपस्थित रहे।


बहराइच से ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने