जलालपुर अम्बेडकर नगर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर , दयानंद आर्य कन्या इंटर कॉलेज , दयानंद आर्य जूनियर स्कूल पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र द्वारा झंडारोहण किया गया । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि आजादी के बाद भारत में 26 जनवरी 1950 को सविधान लागू हुआ था. देश में संविधान की स्थापना दिवस के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। जिसके बाद हर साल इसे बड़े ही हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस साल देश में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है । जिसमें देश की तीनों सेना (थल सेना, नौ सेना, वायु सेना) का दल भाग लेता है। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की झलक दिखाती हुई झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाता है। गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट पर देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं । इस मौके पर स्कूल प्रबंधक पवन सोनी , प्रिंसिपल प्रमोद शुक्ल, प्रबंधक राम प्रकाश यादव , प्रिंसिपल अशोक मौर्य, विजय शंकर मिश्र, प्रबन्धक अभिमन्यु मिश्र व  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मिसम रजा , जिला मंत्री युवा मोर्चा संदीप गुप्ता, राम प्रकाश यादव , नगर मंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन , भाजपा नेता बेचन पांडे, भाजपा नेता अरुण मिश्र , अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्की गौतम , शिव पूजन वर्मा , नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य , नगर मंत्री रोशन सोनकर , संदीप अग्रहरी, अमित मद्धेशिया, दिलीप यादव , विनय मिश्र , आनंद मिश्र, सीमा जायसवाल , राम भार्गव , सुरेश गुप्त, डेविड गोरे, आदि भाजपा के कार्यकर्ता व स्कूल के टीचर व विद्यार्थी  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने